Tender Annual Magazine Sanyuktank/ Opening Date 10-4-25 / Closing Date 25-4-25 1 PM
विषय : AICTE Compliance- 4259 दिनांक : 05/10/2019
“इन्नोवेशन तथा इन्क्यूबेशन प्रकोष्ठ / INNOVATION & INCUBATION CELL”
भारत सरकार, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद व प्रदेश सरकार की अपेक्षाओं की पूर्त्ति, सामाजिक उत्तरदायित्व एवं नवीन टेक्नालाजी के विकास हेतु संस्था में " इन्नोवेशन तथा इन्क्यूबेशन प्रकोष्ठ " की स्थापना की जा रही है, जिसमें संस्था निम्नवत शिक्षक सदस्य होंगे ।
Sl
Name
Designation
Responsibility
1
Sri Kapil
Lecturer Mechanical
Chairman
2
Sri Sukh Deo Sharma
Lecturer Mechanical
Member
3
Smt Meenakshi Saini
Lecturer Biotechnology
Member
4
Smt Tahoor Zaidi
Lecturer Computer
Member
5
Sri Ashish
Lecturer Civil
Member
6
Sri Vipin Kumar
Lecturer Civil
Member
प्रकोष्ठ के उद्देश्य निम्नवत हैं :
छात्र छात्राओं को सामाजिक आवश्यकता से जुड़ी नवीन टेक्नालाजी के विकास लिये प्रेरित करना ।
छात्र छात्राओं का उत्तरदायित्वपूर्ण तकनीकी मार्गदर्शन करना ।
छात्र-छात्राओं को, उनके नवीन विचारों को क्रियान्वित करने हेतु संस्था स्तर पर अथवा उद्योगों से सम्बन्ध स्थापित कर इन्फ़्रास्ट्रक्चर एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाना ।
छात्र-छात्राओं के बौद्धिक विकास, तकनीकी ज्ञान नवीनतम व अद्यावधिक करने हेतु औद्योगिक भ्रमण आयोजित करवाना ।
संस्था उद्योग सम्बन्धों के विकास में योगदान ।
छात्र छात्राओं को स्टार्ट अप के लिये प्रेरित व तैयार करना ।
छात्र छात्राओं को रिपोर्ट बनाने, प्रस्तुतीकरण करने में मार्गदर्शन करना । आदि
अन्य सभी शिक्षकों की प्रतिभागिता/ योगदान भी उपरोक प्रकोष्ठ में अनिवार्य है । विशेषतः विभागाध्यक्षों / विभाग प्रभारियों के लिये आवश्यक है कि वे विभाग से न्यूनतम एक "इन्नोवेटिव प्रोजेक्ट" ऐसा तैयार करायें जोकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके । इस हेतु प्रत्येक शिक्षक द्वारा न्यूनतम किसी एक छात्र -छात्रा अथवा छात्र समूह को अपने संरक्षण में लेना अनिवार्य होगा । कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी शिक्षक की मेन्टोरशिप लेने के लिये स्वतन्त्र होंगे । शिक्षकों द्वारा उपरोक्त हेतु किये गये स्पष्ट कार्य को उनकी वार्षिक प्रविष्टि में सर्वाधिक महत्वपूर्ण व उचित रूप से समाहित किया जायेगा ।
(वीरेन्द्र आर्य)
प्रधानाचार्य
चक्रीकरण समस्त स्टाफ़ / कक्षायें / नोटिस बोर्ड / वेबसाइट