Student's Informations

डिप्लोमा वितरण सूचना

    जिन छात्र​-छात्राओं द्वारा विगत तीन वर्षों के डिप्लोमा प्रमाण पत्र संस्था से प्राप्त नहीं किये गये हैं, एवं परिषद द्वारा संस्था में उपलब्ध करा दिये गये हैं, ऐसे समस्त छात्र - छात्रा अपना डिप्लोमा प्रमाण पत्र दिनांक 26 जनवरी 2018 को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक संस्था से प्राप्त कर सकते हैं । 

                                                             प्रधानाचार्य​

ऐसे परीक्षार्थी जो अपने परीक्षा परिणाम अथवा प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं तो वे परिषद की वेबसाइट result.bteupexam.in  पर उपलब्ध लिंक Apply for Scrutiny / Re-evaluation  के माध्यम से दिनांक 20-2-18  से आवेदन कर सकते हैं ।

पर्सनेलिटी डेवलपमेण्ट एवं छात्र​-छात्राओं द्वारा सेमिनार

 

अन्तिम वर्ष सिविल​, विद्युत एवं यान्त्रिकी के छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु अन्तिम सेमेस्टर में पर्सनेलिटी डेवलपमेण्ट की कक्षायें नियोजित की गयी हैं । इन कक्षाओं में प्रत्येक छात्र द्वारा साफ़्ट स्किल एबिलिटी, सेमिनार , ग्रुप डिस्कशन​, माक इण्टर्व्यू, सेल्फ़ डिस्क्रिप्शन, रेस्युमे बिल्डिंग, वाद- विवाद​, पिक्चर डिस्क्रिप्शन आदि एक्टिविटीज़ में प्रतिभाग करना अपरिहार्य रूप से आवश्यक है । इन छात्रों को इस सेमेस्टर में गेम्स / अनुशासन के अंक इन कक्षाओं में उनकी प्रतिभागिता एवं योग्यता के आधार पर ही प्रदान किये जायेंगे ।

BTE Exam Manual PPT      BTE Exam Manual Complete