संस्था में सत्र 2025-26 के लिए नव प्रवेशित छात्र-छात्रा अधिष्ठापन कार्यक्रम दिनांक 01/08/2025 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
डी0एन0पॉलिटैक्निक मेरठ
हाईस्कूल उत्तीर्ण छात्र-छात्रा, जोकि शासन की अनुमति से संस्था डी0एन0 पॉलिटैक्निक मेरठ में अभी-अभी प्रारम्भ किये गये पाठ्यक्रम "त्रिवर्षीय डिप्लोमा इन कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग" में सीधे प्रवेश प्राप्त करने के इच्छुक हैं, वे संस्था की वेबसाइट https://www.dnpm-edu.in/ पर अंकित न्यूनतम अर्हता, शुल्क, आवश्यक शर्तें प्रवेश प्रक्रिया आदि का अध्ययन कर, वेबसाइट पर दिये गये लिंक से निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करें एवं मेरिट से चयनित अभ्यर्थी दिनांक 30 नवम्बर 2021 तक संस्था में उपस्थित होकर, अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराकर, सम्पूर्ण शुल्क जमाकर प्रवेश सुनिश्चित करें । यह प्रवेश का अन्तिम अवसर है ।
प्रधानाचार्य
शैक्षिक अर्हता- हाई स्कूल उत्तीर्ण, न्यूनतम 35 प्रतिशत अंकों के साथ
राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क- रुपए 19936/- प्रतिवर्ष
सीधे प्रवेश की प्रक्रिया-
इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 29 नवम्बर 2021 प्रातः 9 बजे तक इस लिंक ( https://forms.gle/kAfVveAJfPzCiNNc6 ) पर निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करेंगे ।
मेरिट सूची में सर्वप्रथम संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थियों को उनके ओपन रैंक के घटते बढ़ते क्रम में प्रवेश का अवसर दिया जायेगा ।
उपरोक्त के उपरान्त मेरिट सूची में संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 में सम्मिलित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को उनके हाईस्कूल प्रतिशत के घटते क्रम में प्रवेश का अवसर दिया जायेगा ।
मेरिट सूची दिनांक 29 नवम्बर 2021 को प्रातः 10 बजे प्रदर्शित की जायेगी ।
मेरिट सूची में प्रवेश हेतु उल्लेखित अभ्यर्थियों को दिनांक 30 नवम्बर प्रातः 10 बजे तक अपने समस्त प्रमाण पत्र वेरिफ़ाई करवाकर, समस्त शुल्क जमाकर प्रवेश सुनिश्चित करना होगा अन्यथा दस बजे के उपरान्त यह मानते हुए कि अभ्यर्थी की प्रवेश में इच्छा नहीं है, प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों में से उपस्थित अभ्यर्थी को मेरिटवार प्रवेश का अवसर प्रदान किया जायेगा ।
ध्यान रहे कि सभी प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2021 ही है, इसके उपरान्त कोई प्रवेश सम्भव न हो सकेगा ।