Tender Annual Magazine Sanyuktank/ Opening Date 10-4-25 / Closing Date 25-4-25 1 PM
STAFF AND STUDENTS , PLEASE REGISTER ON THE SWAYAM PLATEFORM FOR LATEST TECHNICAL LECTURES, LITERATURE, VIDEOS, COURSES AND CERTIFICATION. PLEASE USE THE LINK BELOW.
विषय : AICTE Compliance- 2413 दिनांक : 04/05/2018
आदेश
AICTE से प्राप्त निर्देशों के अनुसार सभी स्टाफ़ सदस्यों को “SWAYAM” पर रजिस्टर होना आवश्यक है । रजिस्टर होने हेतु लिंक- swayam.gov.in इस लिंक पर जाकर, रजिस्टर होने के बाद आप अपनी व छात्रों की अावश्यकता वउपयोगिता की दृष्टिगत कोर्स का चयन कर उस कोर्स के लिये Enroll हो लाभान्वित हो सकते हैं । ये सभी कोर्स निशुल्क उपलब्ध हैं व Enrolled courses का course content आप download भी कर सकते हैं । अतः सभी स्टाफ़ सदस्यों (विशेषतः शैक्षणिक) को निर्देशित किया जाता है कि वे प्रथम प्राथमिकता के आधार पर उपरोक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा कृत कार्यवाही की लिखित रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें । यह आपके वैयक्तिक मूल्यांकन में समाविष्ट कियाजायेगा।
(वीरेन्द्र आर्य}
प्रधानाचार्य
प्रतिलिपि- अध्यक्ष प्रबन्ध समिति को निर्देशानुसार सूचनार्थ
चक्रीकरण समस्त स्टाफ़
विषय : AICTE Compliance- 2414 दिनांक : 04/05/2018
आदेश
सभी छात्र छात्राओं को छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार के “SWAYAM” पोर्टल पर अत्यधिक उपयोगी व ज्ञानवर्धक Free Online courses उपलब्ध है। इन कोर्सेज को करनेहेतु छात्र छात्राओं को “SWAYAM” पर रजिस्टर होना आवश्यक है। रजिस्टर होने हेतु लिंक- swayam.gov.in इस लिंक पर जाकर रजिस्टर होने के बाद आप अपनी आवश्यकता व उपयोगिता की दृष्टिगत कोर्सका चयन कर उस कोर्स के लिये Enroll हो लाभान्वित हो सकते हैं । इन कोर्स को करने के बाद आपको एक प्रमाण-पत्र भी दिया जायेगा जिसके लिये आपको अत्यल्प निर्धारित फ़ीस देनी होगी। Enrolled courses का course content आप download भी कर सकते हैं । आप इस प्रमाण-पत्र को अपने एकेडिमिक रिकार्ड में प्रस्तुत कर सकते हैं, इससे आपका रेज्यूमें भी बेहतर होता है व आपकी जानकारी व ज्ञानवृद्धि होती है अतः आप सभी प्राथमिकता देते हुये उपरोक्त कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा पंजीकरण की सूचना लिखित रूप से संस्था में जमा करें ।
(वीरेन्द्र आर्य}
प्रधानाचार्य
चक्रीकरण समस्त समस्त कक्षायें