Tender Annual Magazine Sanyuktank/ Opening Date 10-4-25 / Closing Date 25-4-25 1 PM
सं०-छात्र निधि /मैगज़ीन /20 दिनांक- 09/04/2025
संस्था डी०एन०पालीटेक्निक मेरठ की वार्षिक पत्रिका (संख्या- 1325) के संयुक्तांक 2023-24 व 2024-25, के प्रकाशन हेतु प्रतिष्ठित मूल निर्माताओं / अधिकृत डीलरों / प्रतिष्ठित आपूर्तिकर्ताओं से संस्था की वेबसाइट https://www.dnpm-edu.in/ पर उपलब्ध निर्धारित प्रारूप (Download) व शर्तों पर मोहरबंद निविदाएँ आमन्त्रित हैं । टेण्डर, निर्धारित निविदा शुल्क रु 500/= (अप्रतिदेय Non Refundable) तथा धरोहर राशि रुपए 5000/= (वापसी Refundable / Adjustable समायोजनीय) नकद / ड्राफ़्ट द्वारा जोकि प्रधानाचार्य डी०एन०पालीटेक्निक मेरठ के नाम देय हो, के साथ दिनांक 25/04/2025 अप० 1 बजे तक संस्था प्रधानाचार्य कार्यालय में व्यक्तिगत रुप से अथवा डाक द्वारा जमा किये जा सकते हैं । निविदाएँ प्रधानाचार्य कार्यालय में नियत तिथि दिनांक 28/04/2025 प्रातः 11 बजे को संस्थागत समिति व उपस्थित आपूर्तिकर्ताओं के समक्ष सार्वजनिक रूप से खोली जायेंगी । अधोहस्ताक्षरी को बिना कारण बताये सम्पूर्ण निविदाओं अथवा किसी भी निविदा को निरस्त करने का या सामग्री घटाने बढ़ाने का अधिकार सुरक्षित है ।
(डा0 वीरेन्द्र आर्य) प्रधानाचार्य