विषम सेमेस्टर में ऑफ़लाइन कक्षायें संचालित होने पर मानदेय रुपए 15000/= प्रतिमाह एकमुश्त अथवा ऑनलाइन कक्षायें संचालित होने की दशा में रुपए 400/= प्रति पीरियड की दर से (जो भी प्रबन्धन द्वारा नियत किया जाये) भुगतान किया जायेगा ।
दिनांक 06-08-2022 को प्रातः 10 बजे से चयन व साक्षात्कार की कार्यवाही की जायेगी । सर्वप्रथम अभ्यर्थी को एक लिखित परीक्षा देनी होगी जोकि मल्टिपल च्वास टाइप होगी । इसके उपरान्त शार्ट लिस्ट अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया जायेगा ।