संस्था में सत्र 2025-26 के लिए नव प्रवेशित छात्र-छात्रा अधिष्ठापन कार्यक्रम दिनांक 01/08/2025 को प्रातः 10:00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
SPOT COUNSELLING-2024
Details of applicants displayed below रैन्कवार आवेदकों की सूची
संस्था में समस्त प्रवेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उ०प्र०लखनऊ द्वारा प्रवेश परीक्षा तथा काउन्सलिंग के माध्यम से होते हैं ।
काउन्सलिंग के उपरान्त यदि सीटें रिक्त रह जायें तो बची सीटों पर, यदि उस वर्ष शासनादेश हो तो तदनुसार, नियमानुसार सीधे प्रवेश (Direct Admission ) होता है ।