Tender Annual Magazine Sanyuktank/ Opening Date 10-4-25 / Closing Date 25-4-25 1 PM
डिप्लोमा प्राप्ति
जिन छात्र-छात्राओं ने अंतिम वार्षिक परीक्षा 2020 अथवा उससे पूर्व उत्तीर्ण की है उनके डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट संस्था में प्राप्त हो गये हैं । ये छात्र अपना डिप्लोमा सर्टिफ़िकेट प्राप्त करने के लिये -
अंतिम वर्ष की अंकतालिका व एक आई०डी०(जैसे-आधार कार्ड या वोटर आई०डी० अथवा बैंक पासबुक की प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं । अथवा
किसी निकट सम्बन्धी को दस रुपए के स्टाम्प पर अधिकार पत्र देकर, अंतिम वर्ष की अंकतालिका एवं अपनी व प्राप्त कर्ता की एक आई०डी०(जैसे-आधार कार्ड या वोटर आई०डी० अथवा बैंक पासबुक की प्रति) के साथ प्राप्तकर्ता के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं । अथवा
उपरोक्त प्रपत्रों के साथ पत्र द्वारा आवेदन करके साथ में स्पीड पोस्ट हेतु एक अपना पता लिखा हुआ A4 साइज़ का टिकट लगा हुआ लिफ़ाफ़ा भेजकर प्राप्त कर सकते हैं ।
छात्र ध्यान दें : वर्ष 1990 तक के सभी अन्क्लेम्ड डिप्लोमा (Unclaimed Diploma) सर्टिफ़िकेट परिषद कार्यालय को वापिस भेज दिये गये हैं । ऐसे छात्र डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु अंतिम वर्ष की अंकतालिका व एक आई०डी०(जैसे-आधार कार्ड या वोटर आई०डी० अथवा बैंक पासबुक की प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित होकर, संस्था वेबसाइट पर उपलब्ध अन्क्लेम्ड डिप्लोमा से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्र भरकर, दस रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र टाइप एवं नोटरी करवाकर संस्था में जमा करें ताकि उनका अन्क्लेम्ड डिप्लोमा परिषद से पुनः प्राप्त किया जा सके ।
छात्र ध्यान दें : डिप्लोमा खो जाने की स्थिति में छात्र डुप्लीकेट डिप्लोमा प्राप्त करने हेतु अंतिम वर्ष की अंकतालिका व एक आई०डी०(जैसे-आधार कार्ड या वोटर आई०डी० अथवा बैंक पासबुक की प्रति) के साथ संस्था में उपस्थित होकर, संस्था वेबसाइट पर उपलब्ध डुप्लीकेट डिप्लोमा से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्र भरकर, समाचार पत्र में खोने की सूचना प्रकाशन की प्रति, एफ़०आई०आर० की प्रति, दस रुपए के स्टाम्प पेपर पर शपथ पत्र टाइप एवं नोटरी करवाकर तथा आवश्यक शुल्क संस्था से उपलब्ध चालान द्वारा निर्धारित बैंक में जमा कराकर संस्था में जमा करें ताकि उनका डुप्लीकेट डिप्लोमा परिषद से प्राप्त किया जा सके ।
वर्ष 2020 की अंक तालिकायें प्राप्त हो गयी हैं । छात्र " नो ड्यूज़ " के उपरान्त प्राप्त कर लें । संस्था में उपस्थित होकर, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्राप्त कर लें ।
मूल हस्ताक्षरित आवेदन पत्र
एक वर्तमान फोटो पासपोर्ट साइज़
डिप्लोमा अथवा अन्तिम वर्ष की अंकतालिका की स्वप्रमाणित प्रति
आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति
हाईस्कूल प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित प्रति
आवेदन पर स्पष्ट रूप से अंकित वर्तमान पता, मोबाइल नम्बर तथा ईमेल आईडी
माइग्रेशन स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त करें अथवा समुचित टिकट लगा व अपना पता लिखा लिफ़ाफ़ा भी संलग्न करें ।