Tender Annual Magazine Sanyuktank/ Opening Date 10-4-25 / Closing Date 25-4-25 1 PM
फ़ीस सम्बन्धी विशेष सूचना
संस्था द्वारा समस्त छात्रों की फ़ीस आनलाइन ही जमा करने की सुविधा प्रदान की है । इस प्रकार छात्र आनलाइन फ़ीस जमा करने की रसीद तत्काल एवं कालान्तर में भी प्राप्त कर सकेंगे एवं त्रुटि की सम्भावना भी समाप्त हो जायेगी ।
छात्र-छात्रायें
पर आनलाइन जाकर आवश्यक व्यक्तिगत सूचनायें अंकित करें तथा किसी भी बैंक की आनलाइन बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड अथवा यूपीआई आदि विभिन्न माध्यमों से कहीं से भी फ़ीस जमा करें ।
किसी भी तकनीकी जानकारी के लिये कार्यालय में सम्पर्क करें ।
अन्तिम रूप से संशोधित शुल्क का विवरण निम्नवत है ।
छात्र-छात्रायें प्रवेश सम्बन्धी अपने सभी आवश्यक अभिलेखों की संस्था में जाँच करवाने के उपरान्त ही निम्न प्रकार से फ़ीस जमा करें । प्रपत्रों की जाँच करवाये बिना, बिना पूर्वानुमति के यदि किसी छात्र छात्रा द्वारा फ़ीस जमा कर दी जाती है तो सम्बन्धित छात्रा छात्रा का प्रवेश अधिकृत नहीं माना जायेगा ।